Step-1
Blogging एक बहुत अच्छा साधन है जिससे आप लोगो से जुड़ सकते है। जैसा कि मैने अपने पिछले लेख में भी कहा अगर आप लोगो को कोई value की चीज देते हो तभी लोग आपको पैसा देगे।
2015 मे blogging सिर्फ एक अपने विचार share करने को या कुछ सीखने का माध्यम ही नही रह गया है। आज के समय में एक अच्छे blog से एक अच्छी आमदनी कर सकते है।
Step-2
हम में से बहुत लोगो को AdSense के बारे में पता है, लेकिन internet पर बहुत से ऐसे तरीके है जो आपको AdSense से भी अच्छे पैसे दे सकते है। इन तरीको को इस्तेमाल करने के बाद आपको सिर्फ AdSense पर ही निर्भर नही रहना पड़ेगा।
Step-3
Google Adsense
Google adsense पुराना तरीका है लेकिन अब भी ये ज्यादा तर advertising platform से अच्छी आमदनी देता है, ये उन लोगो के लिये बहुत अच्छा है जिन्होने नया blog खोला है। आप Google से ads लेते हो जो Google visitor के हिसाब से अपने अाप दिखाता है, अगर visitor उस Ad पर click करता है तो Google आपको उस click के हिसाब से कुछ पैसे देता है, इसे हम Pay Per Click program PPC भी कहते है।
Step- 4
Affiliate Marketing
Affiliate marketing से आप अपने blog से बहुत अच्छी आमदनी कर सकते हो। Affiliate marketing मे आप अपने blog पर जिस भ्ाी बारे में लिखते है उससे सम्बन्धित एक उत्पाद डाल सकते है और जब कोई व्यक्ति वो उत्पात खरीदता है तो आपको उस उत्पाद पर कमीशन मिलता है। Affiliate में हमने वो ही उत्पाद promote करने चाहिये जो हमें खुद पंसद है, हर समय सिर्फ पैसो के लिये बेकार के उत्पादों को promote करने से आपके visitors का विश्वास आप पर से उठ जाता है।
Step- 5
अपना Product बेचे
Affiliate मेे आपको कमीशन मिलती है जो कि उत्पाद के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है। लेकिन अगर आपके पास अपना कोई उत्पाद है तो वो आप अपने visitors को बेच सकते हो, अपना उत्पाद बेचने के लिये आपका पूरा स्वामित्व अपने उत्पाद पर रहेगा, अापकी लोकप्रियता बढ़ेगी और आपको उत्पाद के पूरे पैसे मिल जायेगे।
Step- 6
Referral आमदनी
Referral आमदनी का मतलब है कि जब आप अपने visitor को किसी की website पर signup करने को कहते है और आपके कहने से अापके visitor ने उस website पर sign up कर लिया तो आपको कुछ पैसे मिलते है।
आपने ये तरीका आज कल नयी नयी कई apps मे भी देखा होगा, जहॉं आपने किसी दोस्ता को app download करने के लिये कहते हो अगर वो app download करता है तो आपके पास कुछ पैसे या mobile balance आ जाता है।
Step- 7
Direct Advertising
मान लीजिये कि आप अपनी website पर school के बच्चो को सीखाते है, और आपकी website पर अच्छा traffic है तो आप Google Adsense इस्तेमाल करने के बजाये, Direct Ads इस्तेमाल कर सकते हो। Direct Ad के लिये आप किसी school या university को approach कर सकते हो जो आपकी website पर अपना banner लगाने के आपको पैसे दे सकते हो।
Step- 8
Paid Reviews
आपने देखा होगा कि internet पर कई websites कौन सा mobile अच्छा है और कौन सा बुरा के बारे में लिखती है, ऐसे लेखो को हम review कहते है। Review को मतलब किसी उत्पाद के ऊपर सुझाव देना होता है।
जिस उत्पाद के internet पर अच्छे review होते है वो ज्यादा बिकता है। Review website पर writer अपनी मर्जी से लिखता है।
लेकिन कई companies होती है जो blogger को पैसे देकर अपने उत्पाद के बारे में review करने को कहती है, blogger द्वारा अपने उत्पाद को review करवाने से उनकी sales बढ़ती है। ऐसे review को paid review कहते है।
तो अगर हम फिर से school teacher के example ले तो आपको कोई publisher नयी किताब के बारे में paid review लिखने को कह सकता है, जिससे की उसकी किताब की sales बढेगी और आपको भी कुछ पैसे मिलेगे।
लेकिन review सिर्फ उन्ही उत्पादो को करना जो आपके blog के visitors को फायदा दे, नही तो उनका आपकी website से विश्वास खतम हो जायेगा।
Step- 9
Build Email List
Email list उन emails की list होती है जो लोग आपके blog पर subscription करते समय भरते है। Email एक बहुत ही बढि़या तरीका है पैसे कमाने का और अपने website पर visitors लाने का।
ऐसा इसलिये है क्योकि Email list पूरी तरह से आपके नियत्रंण मे है। अगर Google अपने search engine को update करता है और आपकी ranking नीचे आ जाती है तो आपको उस पर कोई नियत्रण नही है।
लेकिन जब भी आप कोई नया लेख लिखते है तो आप वो लेख अपनी Email list को भेज सकते हो, लोग Email के द्वारा आपकी website पर आ जायेगे जिससे की आप अच्छी आमदनी कर सकते है। तो जितनी बड़ी आपकी Email list होगी उतना आपको फायदा है।
Step- 10
Service Sell करे
अगर आप web designing के बारे में blog कर रहे है तो आप blogger के साथ साथ अपनी website पर आये लोगो को direct सेवा भी दे सकते हो।
Direct सेवा से मेरा मतलब आप कुछ पैसो के बदले उनके लिये website बना सकते हो।
अगर आप teacher है तो आप उन्हे direct coaching भी दे सकते हो।
ऐसी सेवा को हम Freelancing service भ्ाी कह सकते है। सेवा से आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है, आपकी आमदनी अापके हुनर और सेवा की गुणवत्ता पर निर्भर करेगी।
Step- 11
क्या करे ?
अपने blog से पैसा कमाने के बहुत से तरीके है, मैंने आपसे कुछ बढि़या तरीको को share किया है। अब आप एक एक करके इन तरीको को अपने blog पर लगा सकते है, और जो तरीका आपके blog पर काम करे उसे इस्तेमाल करते रहो और जिसका response अच्छा ना हो उसे हटा दे।
नीचे comment मे जरूर बताये कि आप कौन सा तरीका इस्तेमाल कर रहे है, इससे मुझे पता लग पायेगा की Ashif के पाठकाे को कौन सा तरका पसंद है, फिर हम उसके बारे में ज्यादा लिखने की कोशिश करेगे।
अगर आपको ये लेख पंसद आया तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।
धन्यवाद,
No comments:
Post a Comment