Thursday, 11 August 2016

Online Paisa Kamao Ad dekh ke...

आप बिना पूंजी लगाये इंटरनेट से पैसे कमा सकते है।
 
इंटरनेट पर बहुत सी साईट ऐसी है जो विज्ञापनों को देखने के पैसे देती है। इस तरह की वेबसाइटें PTC  साइटें कहलाती हैं। आपको बस इतना करना  है कि इन PTC  वेबसाइटों में जाकर रजिस्टर होना है।  रजिस्टर होने के बाद आपको हर 24 घंटे में 5 से 7 विज्ञापन देखने को मिलेंगे। हर विज्ञापन पर 15 से 20  सेकंड का समय चलता है, समय खत्म होने तक आपको विज्ञापनों को बंद नहीं करना है, अगर आप समय  खत्म होने से पहले ही विज्ञापन को बंद कर देंगे तो आपको पैसे नहीं मिलेंगे।

 हर एक विज्ञापन को देखने पर आपको $0.001 से $0.005 डॉलर तक मिलते हैं। यानी कि अगर आप एक  दिन में 5 विज्ञापन देखते हैं तो आपकी कमाई हुई 5 * 0.001 = $0.005 डॉलर। यह तो बहुत कम है, लेकिन  यह सभी  वेबसाइटें एक ऐसा तरीका प्रदान करती हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी कमाई को सेकड़ों  गुना अधिक कर सकते हैं।

जब आप इन साइटों पर रजिस्टर होते हैं तो यह PTC वेबसाइटें आपको आपका Referral link देती हैं। बस आपको करना  इतना है कि अपने Referral link को लोगों में बांटना हैं। जब दूसरे लोग आपके Referral link के जरिये इन वेबसाइटों पर रजिस्टर होंगे, और जब वह लोग भी विज्ञापनों को देखेंगे तो आपको उनके द्वारा देखे गए हर एक विज्ञापन का कमीशन मिलेगा। इसी तरह जब यह लोग भी अपने Referral Link के जरिये दूसरे लोगों को रजिस्टर करवाएंगे तो उन लोगों के द्वारा देखे गए विज्ञापन का भी कमीशन आपको मिलेगा।
इसे आप इस प्रकार समझ सकते है। 

 5 विज्ञापनों के देखने पर    5 * 0.001 = $0.005 डॉलर 



अगर आपके Referral link से 50 लोग रजिस्टर होते हैं और इनमे से हर आदमी 5 विज्ञापन हर 24 घंटे में देखता है तो आपकी कमाई होगी:- 



                                           50 * 5  = 250 विज्ञापन 


इस तरह आप एक वेबसाईट से प्रतिदिन लगभग $0.25 डॉलर कमा सकते हैं, वैसे आपकी कमाई $0.25 डॉलर से ज्यादा ही होगी क्योंकि आपको एक दिन में 5 से अधिक विज्ञापन देखने को मिलते हैं इसके अलावा  Referrals द्वारा देखे गए हर एक विज्ञापन पर कमीशन लगभग 30% तक मिलता है, और आपके Referrals भी अपने दूसरे Referrals बनाते हैं जिनका कमीशन भी आपको मिलता है। अगर आप इसका हिसाब लगायें तो यह $0.25 डॉलर से ज्यादा होगा। यदि आपको यह ठीक तरह से समझ में न आये तो इन साइटों में help के ऑप्शन में जाकर आप इसे अच्छी तरह से समझ सकते हैं। अगर आपको अपनी कमाई और अधिक करनी है तो आपको इस तरह की 8 से 10 वेबसाइटों में रजिस्टर होना होगा। 8 वेबसाइटों में रजिस्टर होने पर आपकी प्रतिदिन की कमाई 400 से 500 रूपये तक हो सकती है।



आप को बस सही साईट पर रजिस्टर होना है , क्योंकि बहुत सी साईट फेक {नकली} होती है , जो कि आप का पैसा नहीं देती है। 

मै आप को कुछ बढ़िया साईट बता रहा हुँ , जिन पर क्लिक करके में खुद भी पैसे कमा रहा हुँ - ये साईट है 


1. www.Probux.com
2. www.Clixsense.com
3. www.Erabux.com
4. www.ojooo.com
5. www.cliksia.com
6. www.Clickfair.com
7. www.Willbux.com
8. www.Lexbux.com
9. www.intbux.com




                                           कमाई  = 250 * 0.001 =  $0.25 डॉलर 

No comments:

Post a Comment