दोस्तों आज मै आपके साथ एक ऐसी Website शेयर करने जा रहा हु जिसमे आप Typing करके घर बैठे Internet से online पैसे कमा सकते है। अगर आपकी Typing Speed अच्छी है तो ये Website आपके बहुत काम आने वाली है और अगर आपकी Typing Speed सामान्य है तो भी आप इसे Try कर सकते है इस Site में Typing Speed का कोई Restriction नहीं है लेकिन जितनी अच्छी आपकी Typing Speed होगी उतना ही ज्यादा आप इस वेबसाइट से पैसे कमा सकते है।
तो अब आपका ज्यादा समय न लेते हुए मै उस Website के बारे में आपको बताता हु जिसमे आप Typing Work से घर बैठे पैसे कमा सकते है। मै बात कर रहा हु www.2captcha.com की, इस Website से आप कैसे Typing करके पैसे कमाएंगे इसकी जानकारी भी मै आपको दूंगा लेकिन उससे पहले आपको ये जानना जरूरी है की क्यों ये Website आपको Typing करने के पैसे देगी और आपको क्या Type करना है।
क्या आपने कभी Captcha Code का नाम सुना है ? अगर सुना है तो ठीक लेकिन जिन्होंने नहीं सुना उन्हें मै इसके बारे में थोड़ी जानकारी दे देता हु। जब आप किसी Website में अपना Account open करते है तो आपसे सारा Form Fill करने के बाद एक Code Enter करने को कहा जाता है इस Code को ही Captcha Code कहा जाता है। इस Code के Enter करने से ये साबित हो जाता है की Register करने वाला एक असली Human है कोई Robert या Software नहीं।
इन Captcha Code को Use करने से पहले इनको Verify करना होता है जो www.2captcha.com में होता है और इन Captcha Code को Verify करने का काम ही आपको इस Website में करना होता है जो की बहुत आसान है। आपको बस Captcha Code को देख कर Type करना है। आपको 1000 Captcha Code को Verify/Type करने पर 1$ मिलता है ये लगभग 65 रूपये के बराबर है। इस तरह अगर आपकी Typing Speed अच्छी है और आप रोजाना 2-3 घंटे (अपनी इच्छा अनुसार) Typing करते है तो आप रोजाना 5000-6000 Captcha Code Type करके 5-6$ यानि 300 से 400 रूपये तक कमा सकते है और अगर आपकी Typing Speed सामान्य है तो भी आप रोजाना अपनी Typing Speed के अनुसार पैसे कमा सकते है।
2Captcha.com से घर बैठे पैसे कैसे कमाए -
1- 2Captcha.com में Free Register करें
2- अपना Account बनाने के बाद अपना Username और Password Enter करके Login करें और Start पर क्लिक करे। Captcha Code Automatic लोड होगा जो दो तरीके का होगा Normal और Recaptcha लेकिन क्योकि आप Beginner है इसलिए Normal Captcha ही select करे और कुछ दिनों की Practice के बाद आप Recaptcha भी use करें।
3- अगर आपको कोई Captcha समझ में नहीं आ रहा है तो Stop क्लिक करके फिर से Start पर click करें, Its Not a Captcha को बार बार क्लिक न करे क्योकि ऐसा करने से आपका 2Captcha.com Account बंद हो सकता है।
4- इसके अलावा आप अपने Friends को Invite करके भी 2Captcha से और पैसे कमा सकते है लेकिन एक ही computer से एक से ज्यादा Account न बनाए ऐसा करने से आपका 2Captcha Account बंद हो सकता है।
इस वेबसाइट से आप जो भी पैसे कमाएंगे उसे Withdraw करने के बहुत से Option मौजूद है लेकिन मै आपको Payza या Perfect Money Use करने की सलाह दूंगा। अगर आपके पास Payza और Perfect Money का पहले से Account है तो अच्छा है लेकिन अगर नहीं है तो आप 2Captcha.com में Account बनाने से पहले या बाद में भी Payza और Perfect Money में Register कर अपना Account बना सकते है। आप 2Captcha.com में Minimum $1 होने पर Money Withdraw कर सकते है।
No comments:
Post a Comment