Sunday, 18 December 2016

हिंदी फ्रेंडशिप शायरी

हर कोई प्यार के लिए तड़पता है… 
हर कोई प्यार के लिए रोता है….
मेरे प्यार को गलत मत समझ न…. 
प्यार तो दोस्ती में भी होता है —

ख़ुशी के आंसू रूकने न देना 

गम के आँसू बहने न देना
यह ज़िन्दगी न जाने कब रुक जायेगी 
मगर ये प्यारी सी रेलशनशिप कभी टूटने न देना…

दोस्ती की राहों मैं कभी अकेलापन ना मिले, 

ऐ दोस्त ज़िन्दगी मै तुम्हे कभी गम न मिले,
दुआ करते है हम खुदा से, 
तुझे जो भी दोस्त मिले हम से कम न मिले…

वक़्त मिले तो हमें भी याद कर लेना 

पल पल न सही दिन में एक बार याद कर लेना
दोस्त होंगे आप के हज़ार पर 
हम भी उन में से एक हैं इतना याद कर लेना..

कुछ दोस्त ज़िन्दगी में इस कदर शामिल हो जाते हे.

अगर भुलाना चाहो तो और याद आते हे
बस जाते है वो दिल में इस कदर 
की आँखे बंद करो तो सामने नज़र आते है…

करोगे याद एक दिन दोस्ती के ज़माने को, 

हम चले जायँगे एक दिन वापिस न आने को,
ज़िक्र जब छेड़ देगा कोई महफ़िल में हमारे, 
चले जाओगे तन्हाई में आंसू बहाने को…

क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त 

क्यों ग़म को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा 
फिर भी ज़िंदगी भर साथ देते हैं दोस्त!

दोस्तों की दोस्ती हमें रास बहुत आई, 

ज़िन्दगी हमारी खुली किताब नजर आई,
सब पढ़ लिए सबक उस किताब में से, 
ज़िन्दगी में मौत की, अधूरी प्यास नजर आई…

इस कदर हम यार को मनाने निकले, 

उसकी चाहत के हम दीवाने निकले,
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा, 
तो उसके होठों से वक़्त न होने के बहाने निकले…

दूरियां होते हुए भी सफ़र वही रहेगा, 

दूर होते हुए भी दोस्ताना वही रहेगा,
बहुत मुश्किल है ये सफ़र जिंदगी का, 
अगर आपका साथ होगा तो एहसास वही रहेगा…

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है 

दिल न चाह कर भी खामोश हो जाता है
कोई सब कुछ कह कर दोस्ती जताता है, 
तो कोई कुछ न कह क दोस्ती निभाता है…

अँधेरे मैं रास्ता बनाना मुश्किल होता है 

तूफान मैं दीपक जलना मुश्किल होता है
दोस्ती किसी से भी करना मुश्किल नहीं 
मगर इसे निभाना बड़ा मुश्किल होता है..

No comments:

Post a Comment