Thursday, 15 December 2016

हिंदी गुड मॉर्निंग शायरी

रात की तन्हाई में तो हर कोई याद कर लेता है… 
ऐ दोस्त सुबह उठते ही जो याद आये मोहब्बत उसको कहते है.

सुबह है नयी, नया है सवेरा; 
सूरज की किरणे और हवाओं का बसेरा;
खुले आसमान में सूरज का चेहरा; 
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा.

ऐ सुबह तुम जब भी आना, 
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना, 
हर आँगन में फूल खिलाना.

सूरज उगता है आपके कदमो की आहट से,
हर कली खिलती है आपके जागने से ज़्यादा मत सोइए,
जागिये क्योंकि हर सुबह होती है आपके मुस्कुराने से..

इस दिल का कहा मानो एक काम कर दो, 
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो,
मेरे पर इतना एहसान कर दो, 
एक सुबह को मिलो और शाम कर दो.

प्यार से चाहे अरमान मांग लो, 
रूठकर चाहे मुस्कान मांग लो.
तमन्ना ये है की ना देना कभी धोखा 
फिर हँसकर चाहे मेरी जान मांग लो. गुड मॉर्निंग.

सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है, 
दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है,
आपका चेहरा गुलाब की तरह खिल जाता है, 
यही होता है जब कोई अपना आपको दिल से याद करता है.

फिर उमीदो भरी सुबह आई है, 
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर तो देखो, 
की हवाएं भी आपको गुड मॉर्निंग कहने आई है.

पानी की बूंदे फूलों को भीगा रही है, 
ठंडी लहरें एक ताज़गी जगा रही है,
हो जाये आप भी इनमें शामिल, 
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.

खिलखिलाती सुबह है ताजगी से भरा सवेरा है 
फूलों और कलियों ने आपके लिए रंग बिखेरा है
यह मस्तानी सुबह कह रही है अब जाग भी जाओ 
आपकी दिलकश मुस्कराहट के बिना ये सब अधूरा है

गुजर गयी वो सितारों वाली सुनहरी रात, 
आ गयी याद वो तुम्हारी प्यारी सी बात
अक्सर होती रहती थी हमारी मुलाक़ात
बिन आपके होती है अब तो दिन की शुरुआत!

नींद भरी आँखों को जरा धीरे धीरे खोलो, 
इस प्यारी सी सुबह की नमी से अपनी पलकों को जरा धो लो,
हमने तो आपको बोल दिया है गुड मॉर्निंग, 
अब आपकी बारी हैं हमें गुड मॉर्निंग तो बोलो.

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो 
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो
दिलसे दुआ निकलती है आपके लिए 
सारी खुशियां आपके पास हो गुड मॉर्निंग..


No comments:

Post a Comment