Monday, 12 December 2016

हिन्दी लव शायरी

हम पास रहें या दूर, 
पर दिल से दिल को मिला सकते हैं,
न खत न लफ्ज़ के मोहताज है हम, 
एक हिचकी से आपके दिल को हिला सकते हैं हम…

न सवाल बनके मिला करो, 
न जवाब बनके मिला करो,
मेरी ज़िन्दगी मेरा ख्वाब है, 
मुझे ख्वाब बनके मिला करो…

हर बात समझाने के लिए नहीं होती, 
ज़िन्दगी अक्सर कुछ पाने के लिए नहीं होती,
याद अक्सर आती है आपकी, 
पर हर याद जताने के लिए नहीं होती…

माना कि तेरे शहर मैं गरीब कम होंगे, 
अगर बिकी तेरी दोस्ती तो पहले खरीददार हम होंगे,
तुझे खबर न होगी तेरी कीमत पर, 
पर तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे.

तेरी आँखें जब जुक कर उठी तो नशा बन गयी
हमें तो पता ही नहीं चला ऐ दोस्त कब इस 
दिल तुमारे लिए इस दिल में जगह बन गयी.

याद करने के लिए कोई चीज़ चाहिए, 
आप नहीं तो आप की तस्वीर चाहिए
पर आप की तस्वीर हमारा दिल बहला नहीं सकती 
क्योंकि वो आप की तरह मुस्कुरा नहीं सकती

आसमान हमसे नाराज़ है, 
तारों का गुस्सा बेहिसाब है,
वो सब हमसे जलते है, क्योंकि, 
चाँद से भी बेहतर, आप हमारे पास है.

आप जब सामने से गुजर जाते है, 
अरमान दिल के उभर जाते है,
देख कर आपकी प्यारी सूरत, 
सहमे हुए फूल भी निखर जाते है.

मेरे वजूद में काश तू उतार जाए, 
मैं देखूं आईना और तू नज़र आये,
तू हो सामने और ये वक़्त ठहर जाये 
और ये ज़िन्दगी तुझे देखते हुए गुज़र जाये

जज़्बात मेरे कहीं कुछ खोए हुए से हैं, 
कह केसे वो तुमसे थोड़ा शर्माए हुए से है
पर आज न रोक सकूंगा जज़्बातों को मैं अपने, 
करते हैं प्यार हम तुमहि से पर घबराए हुए से है

खुद में हम कुछ इस तरह खो जाते है, 
सोंचते है आपको तो आपके ही हो जाते है,
नींद नहीं आती रातों में पर, 
आपको ख़्वाब में देखने के लिए सो जाते है.

No comments:

Post a Comment