Sunday, 18 December 2016

हिंदी फ्रेंडशिप शायरी

हर कोई प्यार के लिए तड़पता है… 
हर कोई प्यार के लिए रोता है….
मेरे प्यार को गलत मत समझ न…. 
प्यार तो दोस्ती में भी होता है —

ख़ुशी के आंसू रूकने न देना 

गम के आँसू बहने न देना
यह ज़िन्दगी न जाने कब रुक जायेगी 
मगर ये प्यारी सी रेलशनशिप कभी टूटने न देना…

दोस्ती की राहों मैं कभी अकेलापन ना मिले, 

ऐ दोस्त ज़िन्दगी मै तुम्हे कभी गम न मिले,
दुआ करते है हम खुदा से, 
तुझे जो भी दोस्त मिले हम से कम न मिले…

वक़्त मिले तो हमें भी याद कर लेना 

पल पल न सही दिन में एक बार याद कर लेना
दोस्त होंगे आप के हज़ार पर 
हम भी उन में से एक हैं इतना याद कर लेना..

कुछ दोस्त ज़िन्दगी में इस कदर शामिल हो जाते हे.

अगर भुलाना चाहो तो और याद आते हे
बस जाते है वो दिल में इस कदर 
की आँखे बंद करो तो सामने नज़र आते है…

करोगे याद एक दिन दोस्ती के ज़माने को, 

हम चले जायँगे एक दिन वापिस न आने को,
ज़िक्र जब छेड़ देगा कोई महफ़िल में हमारे, 
चले जाओगे तन्हाई में आंसू बहाने को…

क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त 

क्यों ग़म को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा 
फिर भी ज़िंदगी भर साथ देते हैं दोस्त!

दोस्तों की दोस्ती हमें रास बहुत आई, 

ज़िन्दगी हमारी खुली किताब नजर आई,
सब पढ़ लिए सबक उस किताब में से, 
ज़िन्दगी में मौत की, अधूरी प्यास नजर आई…

इस कदर हम यार को मनाने निकले, 

उसकी चाहत के हम दीवाने निकले,
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा, 
तो उसके होठों से वक़्त न होने के बहाने निकले…

दूरियां होते हुए भी सफ़र वही रहेगा, 

दूर होते हुए भी दोस्ताना वही रहेगा,
बहुत मुश्किल है ये सफ़र जिंदगी का, 
अगर आपका साथ होगा तो एहसास वही रहेगा…

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है 

दिल न चाह कर भी खामोश हो जाता है
कोई सब कुछ कह कर दोस्ती जताता है, 
तो कोई कुछ न कह क दोस्ती निभाता है…

अँधेरे मैं रास्ता बनाना मुश्किल होता है 

तूफान मैं दीपक जलना मुश्किल होता है
दोस्ती किसी से भी करना मुश्किल नहीं 
मगर इसे निभाना बड़ा मुश्किल होता है..

Saturday, 17 December 2016

हिंदी यादों की शायरी

गुजारिश हमारी वह मान न सके, 
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे, 
जीते जी जो हमें पहचान न सके.

न जाने सालो बाद कैसा समां होगा, 
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे, 
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मैं.

आंसू है आँखों में पर बह नहीं सकते, 
दुनियावालो से डरते हैं इसलिए कुछ कह नहीं सकते,
पर ये तो आप भी समझते होंगे कि, 
हम आपके बिना रह नहीं सकते.

रातों को आंसू बहाते हैं, 
दिन में आहें भरते हैं,
क्या कहूँ ए सनम हम, 
तेरे बिना कैसे तनहा रहते हैं.

जो न होती मोहब्बत ये आंसू न होते, 
दिल भी न खोता आज तनहा न रोता,
दीवानो सी अपनी ये हालत न होती, 
अगर जहाँ में कम्बखत, 
काश ये मोहब्बत न होती

निकलते हैं जब तुम्हारे आंसू, 
दिल करता है सारी दुनिया जला दू,
फिर सोचता हु , होंगे तुम्हारे भी अपने कही, 
तुम्हे फिर से रुला न दू.

आज सोचा तो आँसू भर आये, 
मुदत हो गयी मुस्कुराये, 
हर कदम पर उधर मुड़ के देखा 
उनकी महफ़िल से हम उठ तो आए,

दिल की नाजुक रगें टूटती हैं 
याद इतना भी कोई न आये,
रह गयी ज़िन्दगी दर्द बन के 
दर्द दिल में छुपाए छुपाये.

निकल आते हैं आंसू रोने से पहले, 
टूट जाते हैं सारे सपने सोने से पहले,
कहते हैं कि प्यार इक सजा है, 
काश कोई रोकलाता होने से पहले.

कम नहीं हैं आँसू.. 
मेरी आँखों में मगर,
रोता नहीं कि उनमें.. 
उसकी तस्वीर दिखती है.


Friday, 16 December 2016

हिंदी गुड नाईट शायरी

चाँद की चांदनी ने एक पालकी बनाई है, 
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है,
दुआ है ए हवा तुझसे जरा धीरे चलना, 
मेरे प्यार को बड़ी प्यारी नींद आई है

सोचते है एक गुलाब भेज दे, 
चाहते है महताब भेज दे,
जा रहे हो सोने तो दिल करता है 
आपकी पलकों पे एक प्यारा सा ख्वाब भेज दे. गुड नाईट

निकल आया चाँद बिखर गए सितारे, 
सो गए पंछी सो गए नज़ारे,
खो जाओ तुम भी मीठे ख्वाबो में, 
और देखो रात में सपने प्यारे प्यारे

सोती हुई आँखों को सलाम हमारा 
मीठे सुनहरे सपनो को आदाब हमारा, 
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा ज़िंदा,
आज की रात का यही पैगाम हमारा.

रात जब किसी की याद सताए, 
हवा जब बालों को सहलाया, 
कर लो आँखे बंद और सो जाओ, 
क्या पता जिस का है ख्याल वो ख्वाबों में आ जाए...

इस दुनिया में रह कर सपनो में खो जाओ, 
कोई अजनबी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ
आप अगर कुछ भी नहीं कर सकते हो तो, 
कोई बात नहीं चादर-तकिया लो और सो जाओ, गुड नाईट

अपनी आँखों में हम आंसू भर लिया करते हैं 
खवाबो में भी तेरा नाम लिया करते हैं
हिचकियां आयें जब तुम्हे.. समझ जाना 
के हम आपको याद किया करते हैं! गुड नाईट !

मत कर इतनी मोहब्बत ऐ दिल, 
प्यार का दर्द तू सह न पायेगा, 
टूट जायेगा किसी अपने के हाथों से,
किस ने तोडा ये भी किसी से कह न पायेगा..! गुड नाईट!

चाँद ने चांदनी को याद किया 
रात ने सितारों को याद किया
हमारे पास न तो चाँद है 
न चाँदनी इसलिए हमने अपने 
चाँद से भी प्यारे दोस्त को याद किया

आपसे दूर रहके भी आपको याद किया हमने 
रिश्तों का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने
मत सोचना की आपको भुला दिया हमने 
आज फिर सोने से पहले आपको याद किया हमने

ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफ़ा देना, 
तारों की महफ़िल संग रौशनी करना
छुपा लेना अंधेरे को, 
हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना

देखो फिर रात आ गई 
गुड नाईट कहने की बात याद आ गई
हम बैठे थे सितारों की पनाह में 
चाँद को देखा तो आप की याद आ गई. गुड नाईट

यह याद है तुम्हारी, या यादूं में तुम हो, 
यह ख्वाब है तुम्हारे, या ख्वाबो में तुम हो,
हम नहीं जानते, हमें बस इतना बतादो, हम जान है तुम्हारी,
या इस जाँ में तुम हो. गुड नाईट..

गहरी नींद में न सो जाना, 
हमको है आज तुम्हारे सपनो में आना.
सपनो में आके आपको ये जताना, 
की हमारे बिना मुश्किल है मीठी नींद का आना. गुड नाईट

आज रात चांदनी आपके आँगन में आये 
ये तारे सारे लोरी गाकर आपको सुलाए,
हो आपके इतने प्यारे सपने की 
नींद में भी आप मुस्कुराये.......गुड नाईट

चाह कर भी जुदा न रह सकोगे. 
रूठकर भी खफा न रह सकोगे.
हम दोस्ती ही कुछ ऐसा निभाएंगे के. 
आप एक पल भी न रह सकोगे......

रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ
आँख करो बंद और आराम से सो जाओ..

Thursday, 15 December 2016

हिंदी गुड मॉर्निंग शायरी

रात की तन्हाई में तो हर कोई याद कर लेता है… 
ऐ दोस्त सुबह उठते ही जो याद आये मोहब्बत उसको कहते है.

सुबह है नयी, नया है सवेरा; 
सूरज की किरणे और हवाओं का बसेरा;
खुले आसमान में सूरज का चेहरा; 
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा.

ऐ सुबह तुम जब भी आना, 
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना, 
हर आँगन में फूल खिलाना.

सूरज उगता है आपके कदमो की आहट से,
हर कली खिलती है आपके जागने से ज़्यादा मत सोइए,
जागिये क्योंकि हर सुबह होती है आपके मुस्कुराने से..

इस दिल का कहा मानो एक काम कर दो, 
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो,
मेरे पर इतना एहसान कर दो, 
एक सुबह को मिलो और शाम कर दो.

प्यार से चाहे अरमान मांग लो, 
रूठकर चाहे मुस्कान मांग लो.
तमन्ना ये है की ना देना कभी धोखा 
फिर हँसकर चाहे मेरी जान मांग लो. गुड मॉर्निंग.

सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है, 
दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है,
आपका चेहरा गुलाब की तरह खिल जाता है, 
यही होता है जब कोई अपना आपको दिल से याद करता है.

फिर उमीदो भरी सुबह आई है, 
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर तो देखो, 
की हवाएं भी आपको गुड मॉर्निंग कहने आई है.

पानी की बूंदे फूलों को भीगा रही है, 
ठंडी लहरें एक ताज़गी जगा रही है,
हो जाये आप भी इनमें शामिल, 
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.

खिलखिलाती सुबह है ताजगी से भरा सवेरा है 
फूलों और कलियों ने आपके लिए रंग बिखेरा है
यह मस्तानी सुबह कह रही है अब जाग भी जाओ 
आपकी दिलकश मुस्कराहट के बिना ये सब अधूरा है

गुजर गयी वो सितारों वाली सुनहरी रात, 
आ गयी याद वो तुम्हारी प्यारी सी बात
अक्सर होती रहती थी हमारी मुलाक़ात
बिन आपके होती है अब तो दिन की शुरुआत!

नींद भरी आँखों को जरा धीरे धीरे खोलो, 
इस प्यारी सी सुबह की नमी से अपनी पलकों को जरा धो लो,
हमने तो आपको बोल दिया है गुड मॉर्निंग, 
अब आपकी बारी हैं हमें गुड मॉर्निंग तो बोलो.

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो 
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो
दिलसे दुआ निकलती है आपके लिए 
सारी खुशियां आपके पास हो गुड मॉर्निंग..


हिंदी बेस्ट व्हाट्सएप्प स्टेटस

मुझे अब फर्क नहीं पड़ता मौसम बीत जाने का, 
उदासी मेरी फितरत है इसे मौसम से क्या लेना..

बड़े अजीब से आज कल इस दुनिया के मेले हैं, 
दिखती तो भीड़ है, पर चलते सब अकेले हैं..

मुझे वक़्त गुज़ारने के लिए ना चाह कर, 
मैं भी इंसान हूँ, मुझे भी तकलीफ होती है..

कैसे कहें तुम बिन रहा नही जाता, 
कभी तो बिना कुछ बोले समझ लिया करो..

कह दे उसे कि अपना ख़ास ख्याल रखा करे, 
बेशक साँसे उसकी हैं पर वो जान तो हमारी है..

हमने उसको बेवफा कह कर अपनी ही नज़र में गिर गया, 
क्योंकि प्यार भी अपना था और पसंद भी अपनी..

सब कुछ हासिल नहीं होता ज़िन्दगी में, 
किसी का अगर तो किसी का कश रह ही जाता है..

हवा से कह दो कि खुद को आज़मा के दिखाये, 
बहुत चिराग बुझाती है इक जला के दिखाये..

अधूरे रहते हैं मेरे अल्फाज तेरे जिक्र के बिना, 
मेरी शायरी की रूह है तू..

काश कि क़यामत के दिन हिसाब हो सब बेवफाओं का, 
और वो हमसे लिपट कर कहे, की मेरा नाम मत लेना..

इस कदर तोडा है तेरी बेवफाई ने, 
अब कोई प्यार से भी देखता है तो बिखर जाता हूँ मैं..

चलते चलते मुझसे पुछा मेरे पाँव के छालो ने, 
बस्ती कितनी दूर बसा ली ,इस दिल में रहने वालो ने..

दर्द की दास्तान सुनाने वाले हम नहीं, 
आंसू ही हमारी गिरफ्त में नहीं..

नींद भी माशूक़ बन गयी, 
कमबख्त रात भर नहीं आती..

बड़े अजीब से आज कल इस दुनिया के मेले हैं, 
दिखती तो भीड़ है, पर चलते सब अकेले हैं..

Wednesday, 14 December 2016

हिंदी मिस यू शायरी

न जाने सालो बाद कैसा समां होगा, 
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे, 
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मैं.

खुश नसीब होते हैं बादल, 
जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं, 
और एक बदनसीब हम हैं, 
जो एक ही दुनिया में रहकर भी.. मिलने को तरसते हैं.

हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना, 
बहुत मुश्किल होता है दिल को समजना, 
यार ज़िन्दगी तो बीत जायेगी, 
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना.

यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है, 
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है,
जला कर हसरत की राह पर चिराग, 
हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते है.

हस्ती मिट जाती है आशियां बनाने में, 
बहुत मुश्किल होती है आपनो को समजने में,
एक पल में किसी को भुला न देना, 
ज़िन्दगी लग जाती है किसी को अपना बनाने में.

इस कदर हम उनकी मोहब्बत में खो गए, 
की एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हो गए,
आंख खुली तो अँधेरा था, देखा एक सपना था, 
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर खो गए.

पलकों को कभी हमने भिगोए ही नहीं, 
वो सोचते है हम कभी रोये ही नहीं,
वो पूछते है की ख्वाबो में किसे देखते हो, 
और हम है की उनकी यादो में सोए ही नहीं..!

तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है, 
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर, 
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना ही इश्क़ है.

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है. 
जिसे चाहो वही हमसे दूर क्यों होता है.
दिल टूट कर क्यों बिखरता है इस कदर. 
जैसे कांच का खिलौना चूर चूर होता है.

बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके, 
ख्यालों में किसी और को ला न सके.
उसको देख के आंसू तो पोंछ लिए, 
लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा न सके.

Tuesday, 13 December 2016

हिंदी व्हाट्सएप्प फनी शायरी

इश्क़ की राह में वो क्या कमाल करती हैं, वाह… वाह…..
इश्क़ की राह में वो क्या कमाल करती हैं, 
लिख के “आई लव यू” सेंड तो ऑल करती हैं…..

जब धोखा मिला प्यार में, 

ज़िन्दगी में उदासी सी छा गयी,
सोचा छोड़ देते है इस राह को, 
तभी कम्भख्त मोहलले में दूसरी आ गयी…

आज तुम पर आंसुओं की बरसात होगी, 

फिर वही अँधेरी काली रात होगी,
याद ना करके तुमने दिल दुखाया हैं मेरा, 
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी!

आपको कभी हमसे खोने नहीं देंगे, 

आपको कभी खुद से अलग होने नहीं देंगे,
कभी हमे स्मस बी कर दिया करो वर्ना, 
आंख में मिर्ची डाल देंगे और धोने बी नहीं देंगे!

आँखों में नमी थी, और 

विटामिन सी की कमी थी, वाह वाह!
आँखों में नमी थी, और 
विटामिन सी की कमी थी, वाह वाह!
जिससे सारी रात चैटिंग की, वो गर्लफ्रेंड की मम्मी थी!



व्हाट्सएप्प हिंदी शायरी

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है, 
सांसों में छुपी ये हयात तेरी हे
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन 
धड़कनो की धडकती हर आवाज़ तेरी है…

हर सपना ख़ुशी पाने से पूरा नहीं होता 
कोई किसी के बिना अधूरा नहीं होता
जो चाँद रोशन करता है रात भर सब को 
हर रात वो भी तोह पूरा नहीं होता

रोने से किसी को कुछ हासिल नहीं होता 
जो बिछड़ जाये वह साथी नहीं होता
दूसरों की तो हम महफ़िल सजाते हैं 
पर हमारी तन्हाई में कोई शामिल नहीं होता

तुम दिल से हमें यूँ पुकारा ना करो 
यूँ तुम हमें इशारा ना करो
दूर हैं तुमसे यह मज़बूरी है हमारी 
तुम तन्हाइयों में यूं तड़पाया न करो

प्यार में मौत से डरता कौन है? 
प्यार हो जाता है करता कौन है?
हम तो कर दे प्यार में जान भी कुर्बान 
लेकिन पता तो चले की हम से प्यार करता कौन है?

दिल में है तस्वीर तेरी और आंसूं के रैले है
तुम्हे कैसे बताएँगे की तुम बिन कितने अकेले है

वक़्त गुज़रेगा हम बिखर जायेंगे, 
कौन जाने कि हम किधर जायेंगे…
हम आपकी परछाई हैं याद रखना, 
जहाँ तन्हाई मिली वहां हम नज़र आएंगे…

तन्हाई में मुस्कराना इश्क़ है, 
हर बात सबसे छुपाना इश्क है,
यु तो नींद भी नहीं आती रात भर, 
मगर आ जाये तो सोते सोते जाग जाना इश्क़ है.

किसी की यादों में खोना अच्छा नहीं लगता हमें 
किसी के लिए तनहा जीना अच्छा नहीं लगता हमें
हम तो काट चुके हैं बहुत पहले तनहा ज़िन्दगी 
अब फिर से किसी के लिए मरना अच्छा नहीं लगता हमें…

तुम दिल से हमें यूँ पुकारा ना करो, 
यूँ तुम हमें इशारा ना करो,
दूर हैं तुमसे ये मजबूरी है हमारी, 
तुम तन्हाइयों में यूं तड़पाया न करो…!!


हिंदी बेवफा शायरी

दर्द ही सही मेरे इश्क़ का इनाम तो आया, 
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया,
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने, 
यूँ ही सही उसके लबों पे मेरा नाम तो आया!

आपकी याद न आये, तो हम बेवफा, 
आप बुलाओ और न आये, तो हम बेवफा,
हमे मरने के लिए ज़हर की ज़रूरत नहीं, 
एक बार नज़र फेर लो, न मर जाये तो हम बेवफा!

वफ़ा के नाम से वो अनजान थे, 
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला,
 "हम खुद ही बेवफा" के नाम से बदनाम थे.

पल पल उसका साथ निभाते हम 
एक इशारे पे दुनिया छोड़ जाते हम
समुन्दर के बीच में पोहंच कर फरेब किया उसने 
वह कहता तो किनारे पह ही डूब जाते हम…

ख़ुशी की राह में गम मिले तो क्या करे, 
वफ़ा की राह में बेवफा मिले तो क्या करे,
कैसे बचाए ज़िन्दगी को दगावजो से, 
कोई दिल लगा के दे जाये दाग़ तो क्या करे...?

तेरी दोस्ती ने दिया सुकून इतना, 
की तेरे बाद कोई भी अच्छा न लगे,
तुझे करनी हो बेवफाई तो इस अदा से करना, 
की तेरे बाद कोई भी बेवफ़ा न लगे.....

सर्दियों की एक सर्द रात में, 
वो मेरे हाथ थाम के बोले,
इतने गर्म हाथ वफ्फा की निशानी होती है, 
अब ख्याल आया कि उनके हाथ ठन्डे क्यों थे

ऐ बेवफा, जब से तूने कहा, 
की हमारे बीच बस दोस्ती है...
उस दिन साँस जाती रही, अलफ़ाज़ थम से गए, 
तू तो दिल तोड़के आराम से सोती रही,

सिर्फ एक ही बात सीखी, 
इन हुस्नवालू से हम ने,
हसीन जिस कि जितनी अदा है, 
वह उतना ही बेवफा है..

Monday, 12 December 2016

हिन्दी लव शायरी

हम पास रहें या दूर, 
पर दिल से दिल को मिला सकते हैं,
न खत न लफ्ज़ के मोहताज है हम, 
एक हिचकी से आपके दिल को हिला सकते हैं हम…

न सवाल बनके मिला करो, 
न जवाब बनके मिला करो,
मेरी ज़िन्दगी मेरा ख्वाब है, 
मुझे ख्वाब बनके मिला करो…

हर बात समझाने के लिए नहीं होती, 
ज़िन्दगी अक्सर कुछ पाने के लिए नहीं होती,
याद अक्सर आती है आपकी, 
पर हर याद जताने के लिए नहीं होती…

माना कि तेरे शहर मैं गरीब कम होंगे, 
अगर बिकी तेरी दोस्ती तो पहले खरीददार हम होंगे,
तुझे खबर न होगी तेरी कीमत पर, 
पर तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे.

तेरी आँखें जब जुक कर उठी तो नशा बन गयी
हमें तो पता ही नहीं चला ऐ दोस्त कब इस 
दिल तुमारे लिए इस दिल में जगह बन गयी.

याद करने के लिए कोई चीज़ चाहिए, 
आप नहीं तो आप की तस्वीर चाहिए
पर आप की तस्वीर हमारा दिल बहला नहीं सकती 
क्योंकि वो आप की तरह मुस्कुरा नहीं सकती

आसमान हमसे नाराज़ है, 
तारों का गुस्सा बेहिसाब है,
वो सब हमसे जलते है, क्योंकि, 
चाँद से भी बेहतर, आप हमारे पास है.

आप जब सामने से गुजर जाते है, 
अरमान दिल के उभर जाते है,
देख कर आपकी प्यारी सूरत, 
सहमे हुए फूल भी निखर जाते है.

मेरे वजूद में काश तू उतार जाए, 
मैं देखूं आईना और तू नज़र आये,
तू हो सामने और ये वक़्त ठहर जाये 
और ये ज़िन्दगी तुझे देखते हुए गुज़र जाये

जज़्बात मेरे कहीं कुछ खोए हुए से हैं, 
कह केसे वो तुमसे थोड़ा शर्माए हुए से है
पर आज न रोक सकूंगा जज़्बातों को मैं अपने, 
करते हैं प्यार हम तुमहि से पर घबराए हुए से है

खुद में हम कुछ इस तरह खो जाते है, 
सोंचते है आपको तो आपके ही हो जाते है,
नींद नहीं आती रातों में पर, 
आपको ख़्वाब में देखने के लिए सो जाते है.